शहीद ए आजम भगत सिंह एक विचारधारा का नाम – गोबिंद सिंह भाटिया
शहीद ए आजम भगत सिंह एक विचारधारा का नाम – गोबिंद सिंह भाटिया
रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान किया गया, युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया
यमुनानगर : शहीद उधम सिंह जागृति मंच हरियाणा की ओर से डीपीएस किड्स प्लेवे स्कूल नजदीक थाना छप्पर में शहीद स. भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी की महान शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर एवं शहीदी समागम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर अतिथि नायब तहसीलदार आलमगीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अम्बाला मिक्षा रंगा, डॉ. कमलजीत कौर भम्भोल ने शिरकत की। कार्यक्रम में शहीद प्रवीण कुमार व शहीद संदीप गुर्जर के परिवार एंव अंतर्राष्ट्रीय शूटर गोल्ड मेडलिस्ट स. सरबजोत सिंह ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में सुखदेव सैनी, स. भूपेंद्र सिंह चैहल, कमल गुर्जर, चिराग सिंगला, सुखविंदर सिंह, डॉ. दयाराम, सरपंच सतविंदर सिंह बब्बू, सरपंच एडवोकेट विक्रम चौहान,सरपंच अनिल कुमार, पूर्व सरपंच यशपाल शर्मा, स. राजेंद्र सिंह, हरदेव सिंह बिलासपुर, डॉ कंवलदीप कौर, एडवोकेट अंजू शर्मा, सूबेदार साधू सिंह, विक्रम सिंह गोंदवाल एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों, समाज सेवकों रक्तदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मेहमानों द्वारा महान शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मंच संचालक व बतौर मुख्य वक्ता शिक्षाविद एवं साहित्यकार गोबिंद सिंह भाटिया ने अपने संबोधन में बताया कि शहीद ए आज़म भगत सिंघ एक विचारधारा का नाम है।समाजसेवी हुकम सिंह चौहान ने भी महान शहीदों के जीवन व शहादत बारे प्रकाश डाला। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष गुरमीत सिंह घुम्मन ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं वह महान शहीदों की बदौलत है हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ. कमलजीत ने कहा कि जैसे सरबजोत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में गोल्ड मेडल लेकर नाम चमकाया है ऐसे ही भावी पीढ़ी युवाओं को भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।इस मौके लगाए रक्तदान शिविर में रक्तसेवकों द्वारा उत्साह पूर्वक 55 यूनिट रक्तदान किया गया। अंत में अतिथिगण व कार्यक्रम आयोजकों ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ लोगों को मोमेंटो एवम सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी ने महान शहीदों को याद करते हुए भारत माता की जय, जय जवान जय किसान एंव इंकलाब जिंदाबाद नारे लगाकर महान शहीदों को नमन किया। इस मौके उपस्थित सभी लोगों हेतु जलपान की व्यवस्था भी की गई।