एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार। चोरी की तीन बाइक हुई बरामद
यमुनानगर, सच की ध्वनि, ब्यूरो 19.12.2023
एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार। चोरी की तीन बाइक हुई बरामद।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दूसरे जिले से बाइक चोरी कर इस बाइक पर मंडोली के पास घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जो बाइक बरामद की गई है वह बाइक उसने अंबाला जिला के बराड़ा से चोरी की थी। पूछताछ में आरोपी से दो और बाइक बरामद हुई। आरोपी से तीनों बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक मंडोली के पास चोरी की बाइक पर घूम रहा है।। इस सूचना के आधार पर उप निरिक्षक अनिल कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह, रविंदर, रजनीश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने रोक कर जांच की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। आरोपी कि पहचान गांव मारवा खुर्द निवासी रजत चौहान उर्फ रिंकू पुत्र वेदपाल सिंह के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने कुछ दिन पहले जिला अंबाला के बराड़ा से चोरी की थी। इसके अलावा आरोपी ने पूछताछ में चोरी की ओर दो बाइक का खुलासा किया। आरोपी ने 11 दिसंबर को बिलासपुर से बाइक चोरी की। 2022 में फरकपुर से बाइक चोरी की। आरोपी से तीनों बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।