यमुनानगर

डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी ने दिया नन्हे मुन्नों को प्रतिभा दिखाने का मौका।    

डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी ने दिया नन्हे मुन्नों को प्रतिभा दिखाने का मौका।               प्रतिभा या हुनर उम्र की मोहताज नहीं होती एक छोटे बच्चे में कभी -कभी ऐसी प्रतिभा होती है जिसे देखकर बड़े-बड़े लोग अचंभित रह जाते है। नन्हे मुन्ने की इसी विलक्षण प्रतिभा को सभी के सामने प्रदर्शित करने के लिए डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में टैलेंट शो का आयोजन किया गया जिसमें जगाधरी एंव यमुनानगर के प्ले ग्रुप से लगभग १५० बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्ले गु्रप की प्रधानाचार्य भी उपस्थित रही। जिनमें मुख्य मदर ट्रस्ट सत्संग विहार से डिंपल भाटिया, मदर ट्रस्ट बुडिया से हरप्रीत कौर,पर्व प्ले स्कूल से नेहा शर्मा,किड्स लैडं से सुमिंदर कौर, ली डेफोडिल से लक्ष्मी पॉल एवं लीना पाॅल ,लिटिल स्टार प्ले ग्रुप से सोनाली कश्यप,क्रैडल प्ले ग्रुप से नीति शाह,बाला जी प्ले ग्रुप से मेघा गुप्ता,तथा गणेश प्ले स्कूल से मनी गुप्ता एंव पूनम अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई। डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल की मैनेजर डा.सुषमा आर्या ने सभी प्रतिभागी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन छोटे-छोटे बच्चों की कला व प्रतिभा ने सभी के मन को मोहित कर लिया है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को डा.सुषमा आर्या एंव विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा द्वारा पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने सभी अभिभावकों,प्ले ग्रुप के प्रिंसिपल एंव मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा आर्या को धन्यवाद देते हुए विद्यालय द्वारा छात्रों की प्रतिभा को निखारने एंव उनके चारित्रिक,बौद्धिक एंव व्यक्तिगत विकास के लिए दी जाने वाली सुविधाओं से सभी को अवगत करवाया। विद्यालय द्वारा दी जा रही खेल सुविधाओं जैसे-कब्बड़ी,बैडमिंटन, फेंसिंग, कराटे, एथलेटिक्स आदि सुविधाओं व इन क्षेत्रों में डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के छात्रों की उपलब्धियों  के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने विद्यालय की उपलब्धियों एंव सुविधाओं की प्रशंसा की तथा अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल को बेहतर विकल्प के रूप में चुनने का मन बनाया।

Twitter