यमुनानगर

स्मैक सहित युवक काबू

स्मैक सहित युवक काबू

यमुनानगर, 22 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी के तहत स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने एक आरोपी को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के इंचार्ज उप-निरीक्षक जोगिंदर ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि नदीम पुत्र यामीन वासी खड्डा कॉलोनी पुराना हमीदा स्मैक बेचने का काम करता है जो आज भी यूपी से स्मैक लाकर हमीदा नहर के रास्ते अपने घर हमीदा आएगा। इस सूचना पर एक टीम तैयार की गई जिसमें उप-निरीक्षक मेहर चंद, मुख्य सिपाही निर्मल सिंह मुख्य सिपाही विजय कुमार और सिपाही धर्मवीर शामिल थे। इस पुलिस टीम ने हमीदा हेड पर नाकाबंदी शुरू कर दी। दिनेश शर्मा बीडीपीओ जगाधरी को मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाया गया। कुछ समय बाद एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस पार्टी ने रोककर नाम पूछा तो उसने अपना नाम नदीम पुत्र यामीन बताया। जिसकी दिनेश शर्मा बीडीपीओ के सामने तलाशी ली तो उसके पास से 25 ग्राम 54 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जो अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा।

Twitter
05:01