यमुनानगर

चोरों ने दो घरों में घुसकर नकदी व आभूषण चुराए

चोरों ने दो घरों में घुसकर नकदी व आभूषण चुराए

यमुनानगर, 22 अगस्त (सच की ध्वनि)- चोरों ने गांव नागल खजूरी में दो घरों में घुसकर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार गांव खजूरी निवासी सिंघराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया था। रात को चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी 60 हजार रुपये की नकदी, पांच सोने की अंगूठियां, दो टिक्के, एक नेकलेस तथा चांदी की दो अंगूठियां चोरी कर ली। उसने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपये है। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं गांव नागल निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरों ने रात को उनके घर में घुसकर 20 हजार रुपये तथा सोने के आभूषण चोरी कर लिए। उसने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 80 हजार रुपये है। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Twitter