6 दिन से घर से लापता बच्चे को चाइल्डलाइन टीम ने उसके माता-पिता से मिलवाया
यमुनानगर, 7 अगस्त (सच की ध्वनि)- करीब आधी रात को जगाधरी रेलवे स्टेशन के पास एक बच्चा लावारिस हालत में घूम रहा था जहां कुछ लोगों ने उसको देखा और चाइल्डलाइन पर इसकी सूचना दी। चाइल्डलाइन के समन्वयक भानू प्रताप ने बताया कि पहले टीम ने रात को बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में लिया व उसके खाने व रहने की उचित व्यवस्था की। सुबह होते ही टीम ने उसके माता-पिता की तलाश की। टीम ने बच्चे की काउंसलिंग की पहले बच्चे ने बताया कि वह अंबाला का रहने वाला है, उसके बाद वह बहुत ज्यादा घबराया हुआ था। बच्चे से कईं तक घंटों तक बात करने के बाद उसने बताया कि वह आईटीआई का रहने वाला है। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चे को साथ ले जाकर उसके माता-पिता को तलाश किया गया। वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि एक महिला दो-तीन दिन से अपने बच्चे को ढूँढ रही थी। उसकी मां को खोजा गया। अन्ततः उसके माता-पिता मिल गये। बच्चे की मां ने बताया कि वह मंगलवार से घर से निकल गया था। मैंने इसको सामान लाने के लिए पैसे दिए थे मगर यह उन पैसों की चीज का खा गया। इसी बात को लेकर यह घर से भाग गया। हम तबसे इसको ढूँढ रहे हैं। बच्चे की माँ बच्चे को सामने देख कर खुशी के मारे रोने लगी। इस पर टीम ने बच्चे की फिर से काउंसलिंग की ताकि वो भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करें। बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

