यमुनानगर, 7 अक्तूबर(सच की ध्वनि): सहायक गन्ना विकास अधिकारी डा. सूरजभान ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान गन्ना के तहत कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में गन्ना अंतर फसलियां प्रदर्शन प्लाट मद में प्रदर्शन प्लांट लगाने हेतु किसानों को इनपुट खरीदने के लिए अनुदान के रूप में 3200 रूपए प्रति एकड़ की दर से दिए जाएंगें। उन्होंने बताया कि नोटिफाइड सिफारिश की गई किस्मों की बिजाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उक्त मंद में अनुदान लेने के इच्छुक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर अपना आवेदन 30 अक्तूबर 2020 तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए संबंधित कृषि विकास अधिकारी (गन्ना)/ सहायक गन्ना विकास अधिकारी के कार्यालय में या दूरभाष नम्बर-01732-237040 पर संपर्क कर सकते हैं।