यमुनानगर

स्मैक सहित युवक काबू

यमुनानगर, 2 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करी को रोकने के लिए चलाएं जा रहे अभियान में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक युवक 12.22 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नरेंद्र सिंह उर्फ नोनी पुत्र राम सिंह वासी विजय कॉलोनी शिवपुरी थाना शहर यमुनानगर के रूप में हुई हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर फव्वारा चौक से बस स्टैंड की ओर जाएगा। इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार श्यामलाल, एएसआई जसवीर सिंह हैप्पी, राजेश कुमार, पंकज, अमरजीत व राजेंद्र सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने महिला थाना यमुना नगर के पास जाकर नाकाबंदी शुरू कर दी। मौके पर डयूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया। कुछ देर बाद फुवारा चौक की ओर से एक युवक एक्टिवा पर आता दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देख भागने लगा, जिसको पुलिस टीम ने काबू कर लिया। पूछताछ पर उसने अपना नाम नरेंद्र सिंह उर्फ नोनी पुत्र राम सिंह वासी विजय कॉलोनी शिवपुरी बताया। जिसकी कोच प्रवीण कुमार की निगरानी में तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह नशीले पदार्थ उत्तर प्रदेश से लेकर आता है और यहां आकर युवाओं को बेचता है।

नशीले पदार्थों का तस्कर गिरफ्तार – एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि 1 दिन पहले उनकी टीम ने छछरौली के पास से मंसूरपुर निवासी सलमान को 31 ग्राम 40 मिलीग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह नशीले पदार्थ उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव पटना निवासी जॉनी उर्फ जावेद से लेकर आता है। टीम ने तुरंत रूप से कार्रवाई करते हुए पटना निवासी जॉनी उर्फ जावेद को उसके गांव से गिरफ्तार किया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी लंबे समय से हरियाणा में समय की तस्करी करने का काम कर रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Twitter
23:48