बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बिलासपुर व रणजीतपुर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया।
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 4 अप्रैल( )- बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बिलासपुर व रणजीतपुर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मडिंयों में बिजली, पानी, कैंटीन, शौचालय और साफ.-सफाई की व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने मंडी में किसानों व आढि़तयों से बातचीत की। उन्होंने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे मण्डियों में बिजली, पानी, कैंटीन, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें व किसी भी किसान व आढ़ती को कोई भी दिक्कत नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर वह स्वयं अनाज मण्डियों को दौरा करके खरीद कार्य का जायजा भी लेंगेे।
एसडीएम जसपाल सिंह गिल बिलासपुर मंडी गेट के सामने वाहनों की रिपेयर करने वालों दुकानदारों को कहा कि वे मंडी गेट के सामने वाहन खड़ा करके रिपेयर न करें। अगर कोई भी आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार आढि़तयों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद व व्यवस्थाओं में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मंडी अधिकारियों से कहा कि किसान मंडी में अपनी फसल को सही समय पर और उचित दरों पर बेच सकें इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाए कि अपनी फसल को सूखाकर ही मंडी में लाएं और उसमें नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दो दिन 5 व 6 अप्रैल 2021 को अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की सुविधा के लिए दो दिन के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खोला जा रहा है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसलों की पंजीकरण नहीं करवाया है, वे पोर्टल के खुलते ही दो दिनों में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी रूप से बिना पंजीकृत फसल के खरीद केंद्रों में फसल की खरीद नहीं होगी। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पंजीकरण फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।
उन्होंने ने किसानों से अपील की हैं कि किसान मंडी में अपनी गेहंू की फसल सुखाकर ही लाए ताकि किसानों को फसल का सही समय पर तथा उचित मूल्य मिल सके। क्योंकि इस वर्ष खरीद कार्य ई-खरीद प्रणाली के तहत खरीद कार्य हो रहा है जिसके लिए आवश्यक है कि किसान फसल लेकर मण्डी में आये तो अपना आधार कार्ड या मोबाईल साथ लेकर क्योंकि गेट पास तभी कटेगा जब किसान के पास आनलाईन ई-खरीद प्रक्रिया के तहत ओटीपी इन्द्राज होगा। उन्होंनेे सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे मण्डियों से खरीदे गए धान को जल्द उठाने की व्यवस्था करें ताकि किसान सुविधापूर्ण तरीके से अपनी फसल बेच सके।
इस दौरान मार्किट कमेटी बिलासपुर के सचिव संत कुमार, हैफेड इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, वेयर हाउस से इंस्पेक्टर सुखबीर, मंडी सुपरवाइजर अनिल कुमार व अंशुल रत्नम, बिलासपुर मंडी प्रधान दलजीत सिंह बाजवा, रणजीतपुर मंडी प्रधान मोहन लाल, सुलेख चंद, मोहित अग्रवाल, अंकुश कुमार, पंकज अग्रवाल, शिव कुमार बंसल, भूषण प्रकाश, दीदार सिंह अन्य किसान व आढ़ती उपस्थित रहें।