भारत से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 15 मार्च( )-भारत से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है, उसी अभियान के अंतर्गत उपमंडल बिलासपुर के सभी पीएचसी व सीएचसी में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण हुुआ।

एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बिलासपुर व छछरौली की सीएचसी में हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस अभियान में सभी ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया व अपना योगदान दिया। टीकाकरण के दौरान पूर्व विधायक बलवंत सिंह, भाजपा कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को केन्द्र सरकार की हिदायतों की पालना करते हुए कोरोना टीका लगवाना चाहिए ताकि उनके शरीर में इम्युनिटी बन सके।
खंड बिलासपुर की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. शमा परवीन की निगरानी में 8 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को टीकाकरण किया। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने वाले टीका लगने के बाद अपने आप को पूरी तरह से आरामदायक व सुरक्षित महसूस कर रहे थे।