अपराध शाखा – 2 की टीम ने मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर लूटने के मामले में तीसरे आरोपी को लिया प्रोडक्शन वारंट पर।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा – 2 की टीम ने मंदिर में रात को पुजारी को बंधक बनाकर लूट करने के तीसरे आरोपी जिला जेल में बंद बेगमपुर प्रतापनगर निवासी अफजल उर्फ जैला पुत्र इस्लाम को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। आरोपी से मामले में अब पूछताछ की जाएगी।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चोरी के मामले में जेल में बंद बेगमपुर प्रताप नगर निवासी अफजल लूट की वारदात में भी शामिल है। उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए बेगमपुर निवासी अफजल को बिलासपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया और वारदात का खुलासा किया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 जनवरी 2023 को अराईयावाला में बने मंदिर में तीनों आरोपी घुस गए और वहां पर पुजारी को बंधक बनाकर लूट कर फरार हो गए। इस मामले में अपराध शाखा – 2 की टीम ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अफजल को अब प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी अफजल को हमीदा पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़ा था। और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। अब उनकी टीम ने उसे प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। आरोपी पर पहले भी पर लूट सहित विभिन्न धाराओं में करीब एक दर्जन मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।