यमुनानगर

यमुनानगर कलेसर नेशनल पार्क में 110 साल बाद दिखा राष्ट्रीय पशु बाघ, वन मंत्री ने फोटो जारी कर कही ये बात

हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने अपने सोशल फेसबुक अकाउंट से फोटो जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय पशु बाघ (टाइगर) का 1913 के बाद अब 2023 में कलेसर नेशनल पार्क में दिखना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। वन एवं वन्य जीव प्राकृतिक धरोहर है। हम सबको इनके संरक्षण के लिए आवश्यक काम करना चाहिए। वहीं वन मंत्री ने कहा कि वनों के लिए और वन्य प्राणियों के लिए हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है।

बता दें कि कलेसर नेशनल पार्क से आई बाघ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। तो वहीं हरियाणा के लोग वन मंत्री को इसके लिए उनके सोशल अकाउंट पर बधाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं। 110 साल बाद राष्ट्रीय पशु बाघ का कलेसर नेशनल पार्क में दिखना अपने आप में एक बहुत ही हर्ष का विषय है।

Twitter
10:50