श्री राधा कृष्ण सखा मंडल द्वारा आयोजित करवाए जा रहे तीन रात रस की बरसात कार्यक्रम के दूसरे दिन के कार्यक्रम में बरसाने से आई बृजनुरागी पूनम प्रदेसी
श्री राधा कृष्ण सखा मंडल द्वारा आयोजित करवाए जा रहे तीन रात रस की बरसात कार्यक्रम के दूसरे दिन के कार्यक्रम में बरसाने से आई बृजनुरागी पूनम प्रदेसी ने अपने भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, अनिल कुमार बोवी,विकास क्वात्रा व गणेश गुप्ता ने किया। जिसमें गुरचरण दास कथूिरया, हरीश कक्कड़, अजय बंसल व राजीव दूआ ने भी दीप प्रज्जवलित किया।
पूनम प्रदेसी ने अपने भजनों के माध्यम से संदेश दिया कि दिन ठाकुर जी के चरणों में जाना है। क्यों न इसकी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी जाए। लोग सोचते हैं कि पहले शादी होगी, बच्चे होंगे, फिर पोता पोती होगे। उसके बाद ठाकुर जी के चरणों में जाएंगे। पहले से जाने की क्या जरूरत है। जब जीवन समाप्ति की ओर होता है तब जीने का ढंग आया। उन्होंने तेरो रूप निहारने आई है मगरी बइयां पकड़ हो एक बार, मोहे अपना बना लो एक बार, जो पागल है किशोरी का उसे दीवाना कहते हैं, कसम राधा न रह पावां तेरे दीदार तो बिना मेरे दर दा दीवा सूना है मेरी सरकार के बिना, विश्वास तेरा लाड़ो तेरा सहारा तुम बिन न कोई हमारा, केवल तुम्ही से तुम्ही को है पाना मेरी प्यारी श्यामा मेरी प्यारी श्यामा दामन थाना है तुम्हारा मेरी प्यारी श्यामा जैसे भजनों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर सखा मंडल के सेवक सुशील अरोड़ा ने बताया कि दूसरे दिन का कार्यक्रम भी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों भाग लिया। बृजनुरागी पूनम प्रदेसी के भजनों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। यदि यह कार्यक्रम पूरी रात भी चलता रहता तो भक्त इसी प्रकार से आनंद लेते रहते। उन्होंने कहा कि हमें भजनों के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हमें ऐसा लगता है कि हम साक्षात प्रभु के चरणों में ही बैठे हैं और प्रभु हमारे सामने विराजमान हैं। हमारा सदा ही प्रयास रहता है कि जो भी भक्त इस पंडाल में आए वह पूरी तरह से प्रभु के चरणों में लीन होकर जाए। हमारे सभी रखा मंडल के सदस्यों द्वारा भक्तों के बैठने और प्रसाद के लिए विषेश प्रबंध किया गया है।
इस मौके पर प्रदीप गर्ग, हरजीत आनंद, महिंद्र कुमार भुटानी, सुधीर वैध, पवन कुमार शर्मा, राकेश सूद, नरेंद्र कुमार सखूजा, पवन छिब्बर, नवीन कुमार, महिंद्र कथूरिया, कीमती लाल शर्मा, हरजिंद्र सिंह गोना, मंहगा राम, सचिन गर्ग, आशीष मक्कड़, मंगत राम माकन, विजय कुमार, अनिल वधावन, अनिल भाटिया व रामपाल सहित सभी भक्त मौजूद रहे।