गांधी जयंती पर नगर निगम चलाएगा स्वच्छता पखवाड़ा, शिक्षामंत्री कंवरपाल कल करेंगे शुभारंभ
जगाधरी के कुंडी पार्क में होगा कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षामंत्री मुख्य अतिथि व मेयर मदन चौहान करेंगे अध्यक्षता
यमुनानगर, 01 अक्तूबर(सच की ध्वनि): गांधी जयंती पर दो अक्तूबर से नगर निगम की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। यह अभियान 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा। दो अक्तूबर यानि आज सुबह जगाधरी के कुंडी पार्क से मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री कंवरपाल इस स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर मदन चौहान करेंगे। पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा विभिन्न माध्यमों से शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
नगर निगम संयुक्त आयुक्त बीबी कौशिक ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तैयार दो अक्टूबर को जगाधरी के कुंडी पार्क में शिक्षामंत्री कंवरपाल द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद पांच अक्टूबर को सभी वार्डों में जीवीपी यानि खुले में कचरे के प्वाइंट खत्म कर सफाई होगी। छह अक्टूबर को सभी वार्डों में बायोमेडिकल वेस्ट एकत्रित करने के लिए पीले रंग के डस्टबिन व टिपर में पीले रंग के बैग रखने की व्यवस्था की जाएगी। सात अक्टूबर को मैटिरियल रिक्वरी फेसिलिटी सेंटर (एमआरएफ) के लिए स्थान चिह्नित किए जाएंगे। आठ अक्टूबर को आरडब्ल्यूए के सहयोग से सभी वार्डों में सफाई अभियान चलेगा। दस अक्टूबर को सार्वजनिक व धार्मिक समारोह के लिए एक बार प्रयोग होने वाले डिस्पोजल बर्तनों के स्थान पर स्टील के बर्तनों का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। 12 अक्टूबर को सभी होटल, ढाबा, रेस्तरां जो खाने का वितरण करते हैं, उन्हें प्लास्टिक डिब्बे के स्थान पर गत्ते के डिब्बे प्रयोग करने बारे जागरुक किया जाएगा। 13 अक्टूबर को फ्रूट व सब्जी मार्केट और 14 अक्टूबर को कम्युनिटी टॉयलेट व पब्लिक टॉयलेट की सफाई होगी। 15 अक्टूबर को कोरोना महामारी के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। 16 अक्टूबर को आरडब्ल्यूए व होटल मालकान जो सौ फीसद प्लास्टिक मुक्त व कूड़े का निस्तारण अपने स्तर पर करते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 17 अक्टूबर को निगम क्षेत्र को पूर्ण प्लास्टिक मुक्त, कूड़ा निस्तारण व घरेलू बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने के लिए वीडियो, ऑडियो जिंगल, फ्लेक्स बोर्ड लगाकर आमजन को जागरुक किया जाएगा। सीएसआई अनिल नैन बताया कि हमें स्वच्छता को अपनाना है और गंदगी को दूर भगाना है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।