यमुनानगर

सेवा सप्ताह के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा भाजपा कार्यालय में लगाया गया रक्तदान शिविर

-युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया 137 यूनिट रक्तदान

पंचकुला 20 सितंबर(सच की ध्वनि): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत रविवार को पंचकुला भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा ने रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा विशेष तौर पर श्रम कल्याण वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन अमरेन्द्र सिंह व पूर्व विधायक लतिका शर्मा शामिल हुए। सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा की अगुवाई में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में 137 यूनिट रक्तदान युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके जरिए भाजपा ने आम जनमानस से जुड़ने का कार्य किया। सप्ताहभर जनता के कल्याण से जुड़े हुए कार्य जैसे कि रक्तदान शिविर, बस्तियों में कार्यक्रम, बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। आगे भी भाजपा का हर एक कार्यकर्ता सेवा भाव से जनता के लिए सेवा कार्यों में लगा रहेगा।
चेयरमैन अमरेन्द्र सिंह ने भी किया रक्तदान
श्रम कल्याण वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन अमरेन्द्र सिंह ने भी शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान करने के पश्चात उन्होंने कहा कि रक्तदान कर पीड़ित मानव के जीवन को बचाने का काम करें। रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा महामंत्री हरेंद्र मलिक, ज़िला उपाध्यक्ष उमेश सूद व संजीव कौशल, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, गौतम राणा, भुवन जीत वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, कमल अवस्थी, कुलभूषण गोयल, कृष्ण ढुल्ल,  विशाल सेठ, संजय अहूजा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राणा युवा मोर्चा कार्यकर्ता बिंदर गुज्जर, जतिन गोयल, अमित पूरा, नरेंद्र लबाना के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Twitter