यमुनानगर के ग्राम तारणवाला में महिला सरपंच मोनिका देवी पर गांव के ही दबंगों ने किया हमला, फाड़े कपड़े, बनाई वीडियो,
यमुनानगर/
बड़ी खबर
यमुनानगर के ग्राम तारणवाला में महिला सरपंच मोनिका देवी पर गांव के ही दबंगों ने किया हमला, फाड़े कपड़े, बनाई वीडियो, महिला सरपंच पहुंची एसपी कार्यालय दी शिकायत उनके मान सम्मान की रक्षा की जाए।।
बता दे गांव की पंचायती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए देवव्रत शर्मा पुत्र बीरबल शर्मा, विनोद कुमार पुत्र प्यारेलाल ने उस समय गांव की सरपंच मोनिका पर हमला किया जब वह सुबह मंदिर जा रही थी। सरपंच मोनिका देवी ने कहा गांव के देवव्रत व विनोद ने पंचायती जमीन पर कब्जा किया था जिस पर पंचायत ने उन्हें जमीन को खाली कर कब्जामुक्त करने को कहा जिस पर दोनों कब्जाधारकों ने सरपंच व उसके पति से रंजिश रखनी शुरू कर दी। व सुबह जब गांव की सरपंच मंदिर जाने के लिए घर से निकली तो देवव्रत व विनोद ने महिला सरपंच से अभद्रता की गालियां निकाली व उसके कपड़े फाड़ दिए। जिस पर महिला सरपंच के मंदिर में छिप कर इज्जत बचाई। इस पर भी दोनों दबंग नहीं रुके व देवव्रत ने अपनी पत्नी को फोन कर बुलाया व मंदिर में भी महिला सरपंच से अभद्रता की गई इस दौरान देवव्रत पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बनाता रहा। महिला सरपंच का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि होते हुए भी वह अपना मान सम्मान बचाने के लिए लड़ रही है व उसे न्याय दिया जाए व आरोपियों।को गिरफ्तार किया जाए। वही महिला सरपंच द्वारा इस्तीफा दिए जाने की बात भी सामने आ रही है लेकिन गांव की पंचायत से जुड़े पंच उन्हें ऐसा करने से मना कर रहे है।
बाइट सरपंच मोनिका देवी
पंच: नवीन शर्मा