शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के क्रमिक अनशन का 83वां दिन
-शिक्षक दिवस काला दिवस के रूप में मनाया, शिक्षामंत्री का फूंका पुतला
यमुनानगर, 5 सितम्बर(सच की ध्वनि): हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन लगातार 83वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति राम स्वरूप शर्मा द्वारा चार अध्यापकों राजेश शर्मा, रमेश कुमार, प्रभात कुमार व हरप्रीत सिंह को माला पहनाकर बिठाते हुए की गई। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर धरना स्थल पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रकट किया व नई शिक्षा नीति के प्रति सभी ने अपना रोष जताया। धरने की शुरुआत में राम स्वरूप शर्मा व महीपाल चमरोड़ी व राकेश धनखड़ ने नई शिक्षा नीति 2020 व पीटीआई अध्यापकों को बर्खास्त करने के विरोध में सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इन अध्यापकों की सेवाएं पुनः बहाल करने की मांग की। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ नेता सुरेंद्र सिंह ने नई शिक्षा नीति के विषय मे अपने विचार रखते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में भारी खामियां है जो शिक्षा के स्तर को पतन की ओर ले जायेगी। इसके बाद नई शिक्षा नीति के विरोध में उप मंडल अधिकारी के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया। इसके पश्चात शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारणी के निर्देशानुसार पूरे हरियाणा में शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया व सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला प्रधान राकेश धनखड़, जिला सचिव जगपाल सिंह, राम नरेश, संजय काम्बोज, सीटू नेता विनोद त्यागी, प्रीतम सिंह बालियान, सुरेंद्र सिंह, गोबिंद सिंह भाटिया, विनोद त्यागी, श्याम सिंह, रोशन काम्बोज, उषा रानी, परमजीत कौर, सुनीता रानी, शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।