मंगलवार नाइट कर्फ्यू के दौरान 6 मुकदमे दर्ज कर 7 लोगों को किया गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल
यमुनानगर, 21 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह के माध्यम से बताया की रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है। इस दौरान बेवजह घूमने वालों पर नियमित कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया और साथ ही अलग अलग पैलेस का दौरा किया। शहर से लेकर ग्रामीण एरिया में पुलिस अधीक्षक ने पूरी व्यवस्था जांची और कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए व यह भी स्पष्ट किया कि नाइट कर्फ्यू का मतलब नाईट कर्फ्यू है। इस दौरान बेवजह निकलने पर मनाही है। लोग आदेशों की पालना करें और सुरक्षित रहे। कर्फ्यू का उद्देश्य यह है कि कोरोना की चेन आगे ना बढ़ने पाए। बीती रात चेकिंग के दौरान कमानी चौक पर महिला पुलिस की ओर से विशेष नाकाबंदी की गई थी। महिला थाना प्रभारी सोमवती महिला पुलिस कर्मचारियों की टीम सहित हथियारों से लैस चाक-चौबंद ड्यूटी पर मौजूद थी।
पु