पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीमों ने चेक किए ग्रामीण व शहरी एरिया के 16 पैलेस
यमुनानगर, 21 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि आजकल शादी का सीजन है ऐसे में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीमों द्वारा ग्रामीण व शहरी एरिया के पैलेस चेक किए। इस दौरान कोई बड़ी खामी नहीं मिली।फिर भी पैलेसों के मालिकों व मैनेजरों को कॉविड-19 से बचने हेतु सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करवाने बारे दिशा निर्देश दिए। स्पेशल टीम ने माया पैलेस, ओबराय पैलेस, पार्कर पैलेस, सुख सागर पैलेस, सरणी पैलेस, सौंदर्य रिसोर्ट, एसएन महल मटका चौक, सफल पैलेस रादौर, गुप्ता पैलेस जगाधरी, पाइनवुड फार्म, प्रकाश मंडप, कान्हा उपवन, नीलकंठ पैलेस बिलासपुर, शिवम् पैलेस फर्कपुर, निमंत्रण पैलेस फर्कपुर,अजय पैलेस बैंक कालोनी का दौरा कर व्यवस्था जांची। कार्यक्रम में आए लोगों व पैलेस संचालकों को कोविड गाइडलाइन बारे बताया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि ये दौरा लोगों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए है। जो लोग कार्यक्रम कर रहे हैं वो करें, पर अनुमति लेकर। एसडीएम कार्यालय से अनुमति ली जा सकती है। कोविड माहमारी से बचने हेतु निर्देशों की पालना करते हुए कार्यक्रम करें। भविष्य में इस तरह के दौरे स्पेशल टीम जारी रखेगी। जहां लापरवाही मिली कार्रवाई तय है।