पुलिस प्रवक्ता चमकौर- स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार।
यमुनानगर, 21 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी प्रबंधक थाना चौकी इंचार्ज वा अपराधी यूनिट्स को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।