युवाओं को साकारात्मक और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करके, उनकी ऊर्जा का देश और समाज हित में किया जा सकता है प्रयोग: उपायुक्त
यमुनानगर, 9 नवम्बर(सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि युवाओं को साकारात्मक और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करके उनकी ऊर्जा का प्रयोग देश और समाज हित में किया जा सकता है। इसके लिए युवाओं को सही मार्गदर्शन के साथ-साथ उनके कौशल विकास की गतिविधियों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों के युवाओं में योग्यता और कौशल होने के बावजूद सही मार्गदर्शन के बिना वे अपनी इस क्षमता का सदुपयोग नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गांव स्तर पर युवक और युवती क्लबों का गठन किया गया है और इन क्लबों के माध्यम से युवाओं को व्यक्तित्व विकास, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अधिकारियों व प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वे ऐसे युवाओं को कौशल विकास और स्व-रोजगार के कार्यक्रर्मों की जानकारी भी दें ताकि वे आत्म निर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को गांव की स्वच्छता गतिविधियों, जल संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यक्रमों से रूबरू करवाना भी आवश्यक है ताकि ऐसी गतिविधियों में स्थानीय युवा शक्ति का सहयोग सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक रितेश कुमार ने बताया कि गांव स्तर पर युवाओं की पहचान करके उन्हें आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत युवाओं को खण्ड व जिला स्तर पर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है। जन जागरण अभियान के तहत युवाओं के माध्यम से जिला वासियों को जल संरक्षण और वाटर रिचार्जिंग जैसी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत भी विभिन्न विभागों से तालमेल स्थापित करके अलग-अलग कार्यों का प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अग्रणी बैक प्रबंधक व स्व रोजगार से जुड़े अन्य विभागों के सहयोग से महिला के स्व रोजगार से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रयास भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सबका साथ-सबका विकास- सब का विश्वास के आह्वान के तहत समाज के सभी वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 को रोकने में सहयोग करने की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, जिला उद्योग केन्द्र से संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार, जिला युवा विकास समन्वयक परतेश कुमार जुवेरी, डा. पुनीत, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र से शशी बाला, दीपक, नीलम, ज्योति सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।