पूर्ण भरोसा शिव पर, शंका तनिक नहीं कोई: शास्त्री
कुरुक्षेत्र, 23 नवंबर(सच की ध्वनि): प्रसिद्ध दु:ख भंजन मंदिर में कार्तिक मास के सोमवार को हवन यज्ञ किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए शिव भक्तों ने सबकी सुख-शांति के लिए पूर्ण आहूति डाली और पूजा-अर्चना की। साथ ही भोले नाथ को मनोभावों से प्रार्थना अर्पित की और शिवलिंग को रुद्राक्षमाला व फूलों से सजाया गया। पंडित सुशील कुमार शास्त्री ने कहा कि शिव के भक्तों को भगवान शिव पर अट्टू विश्वास है। जीवन की डोर शिव के हाथ है। उन्हें कोई शंका भी नहीं कि जीवन कैसा होगा। इस अवसर पर ज्ञान चंद पराशर, एचके पाल, कुलवंत सिंह भट्टी, मास्टर सुंदर लाल, दर्शन पाहवा, नगरपरिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राज गौड़, मनजीत कुमार, पं प्रमोद कौशिक, शाम सुंदर अरोड़ा, विश्व नाथ पांडे, चिंटू वालिया, पं सतनारायण शर्मा, बलजीत सैनी, नरेन्द्र संधू, संतोष तिवाड़ी, श्याम सुंदर, राज कुमार शर्मा, राजपाल कोहली, यशपाल शर्मा, दर्शन पुरी आदि श्रद्धालु प्रमुख रुप से मौजूद रहे।