कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की -उपायुक्त मुकुल कुमार
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 5 अप्रैल ( )-उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। उन्होंने बताया कि इसके तहत खुले स्थानों पर हाने वाले कार्यक्रमों में 500 से ज्यादो लोगों के एक साथ इकठे होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसी के दाह संस्कार में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। दो गज की दूरी और मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम, रैली, बड़े धार्मिक आयोजन, खेल समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परीक्षा के लिए जिला उपायुक्त से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र)लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि वित्त एवं राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में लोगों को शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे मास्क आवश्य पहनें। मास्क नही पहनने की स्थिति में लोगों पर पुलिस जुर्माना लगा सकती है। उन्होंने बताया कि किसी भी इनडोर हॉल में उसकी क्षमता के आधे लोग ही उसमें बैठ सकते हैं। इसके बावजूद 200 से ज्यादा लोग एक साथ इकठे नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला उपायुक्त अनुमति देंगे वहा नई गाइडलाइंस की अनुपालना की जांच के लिए संयुक्त निरीक्षण दल भी गठित किया गया है।