छछरौली अनाज मंडी में किसानों की गेहूं की 20 हजार कट्टों की खरीद एमएसपी पर हुई यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने दी।
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 7 अप्रैल( )- हरियाणा सरकार द्वारा 1 अप्रैल से पूरे हरियाणा में गेहूं खरीद शुरू की जा चुकी है। उसी के अंतर्गत जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि छछरौली अनाज मंडी में डीएफएससी विभाग व हैफेड विभाग द्वारा गेहूं की खरीद एमएसपी पर की जा रही है और अब तक 20 हजार से ज्यादा कट्टों की सरकारी खरीद हो चुकी है। इस बार गेेहूं का उत्पादन अच्छा है और गुणवता भी अच्छी है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल स्वयं खरीद प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं व आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है|
खाद्य आपूर्ति विभाग के एएफएसओ विरेंद्र चौधरी ने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार छछरौली अनाज मंडी में एमएसपी पर गेहूं खरीद की जा रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था है और फसलों की खरीद के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। खाद्य आपूर्ति के एएफएसओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत पेश नहीं आने दी जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और व्यवस्था पर पूरी निगरानी की जा रही है। किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि अपनी गेहूं की फसल पूरी तरह से पकने पर ही कटवाए व किसानों की फसल का दाना-दाना विभाग द्वारा खरीदा जाएगा। मार्केट कमेटी के सहायक सचिव संदीप कुमार ने बताया कि मार्केट कमेटी छछरौली किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। सैनिटाइजर व फेसमास्क किसानों को बांटे जा रहे हैं व मंडी में सड़कों की साफ.-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि खरीदी गई गेहूं के लिए पर्याप्त मात्रा में वुडन कैरेट, तरपाल की व्यवस्था की हुई है। किसानों व मंडी आढ़तियों के साथ पुरा सहयोग किया जा रहा है।
इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के एएफएसओ वीरेंद्र चौधरी, खाद्य आपूर्ति इंस्पैक्टर सविता, मार्केट कमेटी सैक्टरी सुमनलता, सहायक सचिव अवतार सिंह, सहायक सचिव संदीप कुमार, मार्केट कमेटी से सोमनाथ गोयल, ऑकशन रिकॉर्डर रामपाल, खाद्य आपूर्ति विभाग से ओमकार, हैफेड इंसपेक्टर सलीन्दर, हैफेड से गोविंद, ईशवर डमौली, सुशील कुमार गर्ग, पंकज गर्ग, मोहित गोयल, ब्रिजभूषण, राजेश गोयल, कर्मवीर संखेडा, संजय गोयल, लक्ष्मी चंद, इशु रायपुर, सर्बजीत सिंह, गुरमेल सिंह, भूपींदर सिंह, अशोक खेतरपाल, मंयक गोयल, संजय गर्ग, सुरेंद्र गर्ग बबला, शुभ गर्ग, अशवनी गोयल ,अजय गर्ग, विवेक गर्ग , नवीन गोयल, अमित, चिराग, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।