यमुनानगर

मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना में जिन लाभार्थियों का पंजाब नैश्रल बैंक में खाता है उनकों बैंक में जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मानधन योजना में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है-उपायुक्त मुकुल कुमार

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 7 अप्रैल(  )- उपायुक्त मुकुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना  में जिन लाभार्थियों का पंजाब नैश्रल बैंक में खाता है। उनकों मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में जाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मानधन योजना में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
जिला खजाना अधिकारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि स्वर्ण जयन्ती हरियाणा राजकोषीय प्रबंधन संस्थान के निर्देर्शों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के साथ उन लाभाथिर्यों की जानकारी सांझा की गई है। जिनका पंजीकरण मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना में में हुआ है। लेकिन उन्होंने अपने बैंक खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मानधन योजना की वार्षिक किस्त नही कटवाई है। जिन कारण उनका पंजीकरण इन योजनाओं में नही हुआ है। भविष्य में मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना लाभ अविलम्ब लेने के लिए लाभार्थी अपनी सम्बंधित पंजाब नैशनल बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते से इन योजनाओं की वार्षिक किस्त कटवायें
Twitter
13:49