यमुनानगर

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 111वें दिन भी रहा जारी

यमुनानगर, 3 अक्तूबर(सच की ध्वनि): शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं धरना प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 111वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा ने धरना स्थल पर 4 अध्यापकों सरप्रकाश पोसवाल, जैब सिंह, रमेश कुमार व प्रभात कुमार को माला पहनाकर बैठाते हुए की। इस मौके पर राम स्वरूप शर्मा व सीटू नेता विनोद त्यागी ने सरकार द्वारा निर्दोष पीटीआई अध्यापकों को राजनैतिक द्वेष भावना से बर्खास्त करने के सरकार के इस नीचता पूर्वक कार्य की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने इन निर्दोष अधयापकों की सेवाएं पुनः बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ नेता प्रीतम सिंह बालियान, पूर्व जिला प्रधान अमीलाल, संजय काम्बोज, राकेश कुमार, राजीव कुमार, कृष्ण कुमार, नवीन कुमार, परनीश कुमार, कारनैल सिंह, रमेश शर्मा, सृष्टीराज शर्मा, सुबे सिंह, नवनीत कुमार व राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Twitter
12:35