यमुनानगर

शिक्षामंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान


यमुनानगर, 26 सितम्बर(सच की ध्वनि)- जगाधरी की शिवपुरी सोसायटी में शिक्षामंत्री कंवरपाल ने स्वच्छता अभियान चलाया।शिक्षामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर की शिवपुरी सोसाइटी में भाजपा मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं व नगर निगम कर्मचारियों के साथ यह सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि आजकल कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई रखना अति आवश्यक है, आज उसी कड़ी के अंतर्गत यह सफाई अभियान चलाया गया है। इसके अंतर्गत पूरी सोसायटी की सफाई की गई व गलियों से कूड़ा कर्कट उठाकर उसे ट्राली के माध्यम से बाहर उचित स्थान पर डाला गया। उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई की गई व गलियों में दवाओं का स्प्रै किया गया। उन्होंने कहा कि आमजन भी अपने घर के अंदर व घर के बाहर आस पास सफाई रखें। कोरोना संक्रमण से बचाव का एक उपाय साफ -सफाई रखना भी है।

उन्होंने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे है। जगाधरी हल्का जल्दी ही विकास कार्यों में पूरे हरियाणा में नम्बर एक पर होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग ने कहा कि सफाई अभियान जगाधरी शहर में आगे भी जारी रहेगा व लोगों को सफाई के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। जगाधरी शहर में बिजली की पुरानी तारों को बदला जा रहा है, जिससे बिजली व्यवस्था बेहतर हो रही है। इस मौके पर भाजपा नेता निश्चल चौधरी, जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, हरमिंदर सेठी, अंकित शर्मा, शिव कुमार कम्बोज, युवा मोर्चा अध्य्क्ष राहुल गढी बंजारा, रोबिन चौधरी, शुभम गर्ग, नगर निगम सैनिटरी इंस्पेक्टर अमित व प्रदीप दहिया व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।
Twitter
20:49