महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्य तिथि जून-2021 में पाकिस्तान – आवेदन निर्धारित प्रोफार्मा पर 23 April 2021
यमुनानगर, 17 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- जिलाधीश मुकुल कुमार ने बताया कि जिला यमुनानगर से सम्बधित जो भी व्यक्ति महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्य तिथि जून-2021 में पाकिस्तान में स्थिति पवित्र गुरूद्वारों की यात्रा पर जाने के इच्छुक है, वह अपने आवेदन निर्धारित प्रोफार्मा पर 23 April 2021 तक व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर जिला सचिवालय के कमरा नम्बर 108 में पीएलए शाखा में जमा करवा सकते है।