यमुनानगर

जिला एवं सत्र न्यायधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बाल कुंज छछरौली का दौरा किया।

यमुनानगर, 17 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- जिला एवं सत्र न्यायधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बाल कुंज छछरौली का दौरा किया। उनके साथ जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम गुनित अरोडा भी उपस्थित थी।

दोनो न्यायधीशो ने बाल कुंज छछरौली के बच्चों से बातचीत की, उनकी समस्याएं पूछी। कोरोना वायरस के बारे में बच्चों को जानकारी दी और इस बिमारी से बचने की बच्चों को हिदायतें भी दी। उन्होंने बालकुंज के अधिकारियों को बच्चों की भलाई के लिए कार्य करने के निर्देश भी दियें।

Twitter
02:06