डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
यमुनानगर, 13 मई-डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दिल में जोश हो और हौसले बुलंद हो तो सफलता निश्चित ही कदम चुमती है। इसी बात को साबित किया है डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने। दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्कूल के सभी छात्र अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रा एलिश ने सबसे अधिक 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। निहारिका 86 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, रिशिता 85 प्रतिशत लेकर तृतीय, वरुण 84.2 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर तथा प्राची 79 प्रतिशत अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहीं। छात्रा एलिश ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के प्राप्त की है। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा दी गई शिक्षा व मार्गदर्शन की सहायता से एलिश ने हिन्दी, सामाजिक विज्ञान तथा कंप्यूटर में सर्वाधिक क्रमश: 95, 97, 96 अंक प्राप्त किए हैं। निहारिका, रिशिता, प्राची तथा वरुण ने हिन्दी विषय में क्रमश: 94, 92, 90, 90 अंक प्राप्त किए हैं।
हरियाणा एच जोन के ए.आर.ओ. तथा पुलिस डी.ए.वी अम्बाला के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने इस अवसर पर स्वयं विद्यालय में उपस्थित होकर छात्रों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। डॉ. विकास कोहली ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को उनकी मेहनत व लगन से प्राप्त हुई सफलता के लिए बधाई दी तथा छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। डॉ. कोहली ने विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा को विद्यालय के शत-प्रतिशत परिणाम के लिए बधाई दी।
प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने डॉ. विकास कोहली का स्वयं आकर छात्रों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलता प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे। प्रधानाचार्य ने अध्यापक होशियार सिंह, अध्यापिका श्वेता गुप्ता, अंजू शर्मा, सोनिया मखीजा तथा कीर्ति अहलावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी ने बहुत मेहनत, लगन एंव ईमानदारी से बच्चों को शिक्षित किया और उनका सही मार्गदर्शन किया।
