यमुनानगर

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के द्वारा धान की सीधी बिजाई के प्रति किसान प्रशिक्षण कैंप

यमुनानगर, 12 मई-खंड कृषि अधिकारी हरिंदर व खंड तकनीकी प्रबंधक अरुण डांडा ने बताया कि उप कृषि निदेशक यमुनानगर के दिशा निर्देश अनुसार खंड छछरौली के गांव पंजेटो में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के द्वारा धान की सीधी बिजाई के प्रति किसान प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि किसानों द्वारा धान की सीधी बिजाई करने से पानी की बचत होगी व उनको सरकार द्वारा 4000 प्रति एकड़ का अनुदान दिया जाएगा। उन्होने ने बताया कि सीधी बिजाई तर-बतर खेत में करे व धान की सीधी बिजाई के पश्चात खेत में डेढ़ लीटर स्टाम  को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें जिससे खेत में खरपतवार नहीं होगी।
इस प्रशिक्षण शिविर में गांव के लगभग 60 किसानों ने भाग लिया वह मौके पर मौजूद गांव के नंबरदार सुनील, वेद नंबरदार, रणदीप, संदीप, कुलदीप, गगनदीप, आदि किसान मौजूद थे।
Twitter
12:54