यमुनानगर

  • नगर निगम कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध प्रदर्शन – मांगेराम तिगरा*

यमुनानगर-22 अगस्त(सच की ध्वनि, रविन्द्र मैहता)।नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगर निगम कार्यालय गेट पर नगर निगम व फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रधान पपला ने की व मंच संचालन शाखा सह सचिव रमेश ने किया मौके पर उपस्थित नगरपालिका संघ हरियाणा राज्य महासचिव मांगेराम तिगरा व जिला प्रधान प्रेवश परोचा ने बताया कि भाजपा सरकार ने 10 साल में कर्मचारियों की इस समस्याओं का समाधान नहीं किया और विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कर्मचारियों के लिए जुमले छोड़ना शुरू कर दिया जैसे कर्मचारियों को 58 साल तक रोजगार सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही जो आज तक भी लागू नहीं हुई उन्होंने बताया कि सरकार झूठे जुमले बाजी करके वोट हासिल नहीं कर सकती कर्मचारियों की नाराजगी भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगी ठेका प्रथा समाप्त करने,अनुबंध सीवर एवं सफाई कर्मचारियों को नियमित भर्ती के माध्यम से नई नियमित नियुक्ति देने, डीमिनेशन कॉडर में शामिल पदों को बहाल करने पालिका कर्मचारियों को ठेकेदारी से मुक्त करने एवं अग्निशमन विभाग को स्थानीय निकाय में शामिल करने तथा अग्निश्मन विभाग के 1327 पे-रोल फायरमैन व चालको एवं 212 कौशल विभाग के फायर ऑपरेटरों को सृजित पदों पर समायोजित करने समान काम समान वेतन देने हरियाणा कौशल रोजगार भंग करने आदि अन्य मांगों पर हुए फैसलों को लागू करने में सरकार विफल रही है सरकार की वायदाखिलाफी के खिलाफ तथा ठेकेदारी प्रथा में लगे फायर कर्मियों व अन्य मांगों को लेकर संघ ने सरकार पर पालिका व अग्निशमन कर्मचारियों के साथ विश्वास घात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 29 अक्टूबर 2022 व 5 अप्रैल 2023 व 7अगस्त को किये समझौते में मानी गई मांगों को लागू नहीं किया जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है भाजपा सरकार की तानाशाही का जवाब कर्मचारी विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से देगा कर्मचारियों की मानी गई मौके पर मौजूद नगर पालिका बलदीप तुंबी, रमन, सोरन ढलोर,जीतो, कमलेश, राजबाला अग्निशमन से शाखा सचिव रिंकू कुमार व अन्य ने भी संबोधित किया।

Twitter
19:45