हाल ही में स्पोटस कराटे डु एसोसिएशन औफ हरियाणा द्वारा जिला अंबाला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया ।
हाल ही में स्पोटस कराटे डु एसोसिएशन औफ हरियाणा द्वारा जिला अंबाला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । यह प्रतियोगिता अंबाला कैंट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में करवाया गया जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, रोहतक, पानीपत, जींद व अन्य कई जिलों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
जिला यमुनानगर की टीम का नेतृत्व करते हुए श्रीमान नरेश कुमार जी ने जो की यमुनानगर जिला कराटे एसोसिएशन के महासचिव भी हैं ने बताया कि हमारे जिला यमुनानगर से लगभग 80 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें से 60 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे । आगे की जानकारी देते हुए बमणिया अकैडमी के संस्थापक श्रीमान विकास बमणिया जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में यमुनानगर की टीम ने 21 गोल्ड मेडल 21 सिल्वर मेडल और 18 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सबसे अब्बल रही ।
इस प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों में एस.डी स्कूल से वंश शर्मा, हनी और कुणाल ने स्वर्ण पदक, तेजस और अमृत गोरी ने रजत पदक और तनिष्क ने कांस्य पदक अपने नाम किया ।
ब्लूमबर्ग स्कूल के खिलाड़ी गिरीश ने स्वर्ण पदक शिवम ने रजत और उत्कर्ष व खुशवंतप्रीत ने कांस्य पदक जीता ।
वही बमणिया अकादमी से नवन्या गोयल, काशवी, स्वस्ति राणा, उन्नति खंडेलवाल, योगेश गुप्ता और मिथुन ने स्वर्ण पदक हासिल किया साथ ही प्रवया कंबोज, कायरा गुप्ता, रुद्र अलवाड़ी, और कियांश गुप्ता ने रजत पदक हासिल किया ।
गणपति कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ी नवदीप, तनीज, हर्षित और प्रणव स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे और जतिन, गुरमन और आरव ने रजत पदक हासिल किया। कांस्य पदक जीतने वालों में मनिंदर, अमनदीप, कनाव, हरमनप्रीत और केवंश शामिल है।
ग्रीन वैली स्कूल से प्राची, फिजा, अवनी, पूर्वी स्वर्ण पदक जीता और अदिति, देवांशी, एक्शत वर्ग और जसलीन कोहली रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। रियाज, कसाना, आहिल खान, सूरज कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।
डि. ऐ. वी पुलिस पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी आविश मेहला, भावेश राठी, समर चौधरी, वंशिका, अविका और झलक रजत पदक जीतने में कामयाब रही इसके साथ ही लावया, जिया शर्मा, आदिल अली, ध्रुव, हरदयांशु, कुंजी शर्मा कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकमल डंडा जी जो कि हरियाणा ओलंपिक संघ के सदस्य हैं और चौधरी भीम सिंह जी उपस्थित रहे मुख्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों का मनोबल हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी हमारे यमुनानगर जिले ने हासिल की द्वितीय ट्रॉफी अंबाला वृत्तीय कुरुक्षेत्र जिला ने हासिल की।