गुरु नानक खालसा कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शैली अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र मे आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैपिंयनशिप प्रतियोगिता मे कांस्य पदक हासिल करके कॉलेज,जिला और प्रदेश का नाम रौशन किया है ।
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 27 मार्च- गुरु नानक खालसा कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शैली अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र मे आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैपिंयनशिप प्रतियोगिता मे कांस्य पदक हासिल करके कॉलेज,जिला और प्रदेश का नाम रौशन किया है ।
इस बारे मे प्राचार्य डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गर्व की बात है कि कराटे जैसी मार्शल आर्ट नियुद्ध विद्या मे भी कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान बनाया है । उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र मे 21 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता मे कडे मुकाबले के बाद शैली अरोड़ा ने यह उपलब्धि हासिल की है । उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व शैली ने हरियाणा राज्य कराटे चैपिंयन शिप मे भी अद्भुत व शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था । कॉलेज पहुंचने पर शैली अरोड़ा का कालेज परिवार द्वारा जहाँ शानदार स्वागत किया गया वहीं दूसरी ओर कॉलेज की खेल, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और समाज सेवा गतिविधियों को प्रायोजित और उत्साहित करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) प्रकोष्ठ के द्वारा तथा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कमलप्रीत द्वारा नगद छात्रवृत्ति देकर शैली अरोड़ा को सम्मानित किया गया ।
इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार भूपेन्द्र सिंह जौहर और अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने शैली को शुभाशीष और कॉलेज को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर खेल विभाग की अध्यक्षा डॉ अमृता प्रीतम,डॉ रंजीत सिंह,डॉ संजय विज,डॉ प्रवीन कुमार,डॉ अरुण ,डॉ सुभाष, दीपक,गुरुप्रीत कौर और अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित थे