चौधरी चरणसिंह जटपुरा जी को इनेलो पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी!
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 15 मार्च- चौधरी चरणसिंह जटपुरा जी को इनेलो पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला दफ्तर पर नैशनल वाइस परेजिडेंट प्रकाश भारती व पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने फूलमालाओ से स्वागत किया गया व बधाई दी!
इस मौके पर चौधरी चरणसिंह जटपुरा जी ने चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी व चौधरी अभय सिंह चौटाला जी व पार्टी के वरिष्ठ नेताओ का धन्यवाद किया तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडने की बात कही इस मौके पर सुभाष राज्य कार्यकारिणी सदस्य, मामचंद लाठर जिला अध्यक्ष किसान सैल, मानिक सिंगला हल्का अधयश यमुनानगर, परवीन कैल हल्का अधयश सढौरा, रोशनलाल रिटायरड मैनेजर बुद्धिजीवी सैल, सुरेश शर्मा, हुसनलाल,सुरेंदर नंदा, संजीव तेशावर, रवि अंठाले, सुनिल धारीवाल, मधुसूदन शर्मा, जसबीर बिटटु, आदि मौजूद रहें!