कोविड-19 वैक्सीनेशन के चलते आज 15 मार्च 2021 को तीसरे चरण के कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण दिवस मनाया गया
सच की ध्वनि(ब्यूरो), 15 मार्च( ) – वैक्सीनेशन के चलते आज 15 मार्च 2021 को तीसरे चरण के कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण दिवस मनाया गया। जिसके चलते जिला यमुनानगर के 70 केन्द्रों पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया गया, इनमें से कई केन्द्रों का दौरा सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने किया तथा सहयोग करने वाली स्वय् सेवी संस्थाओं का धन्यवाद किया। डॉ. दहिया ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों व 46 से 59 वर्ष आयु तक के कोमोरबिड बीमारियों से ग्रस्त लोगों का कोविड वैक्सीन का टीकाकरण 01 मार्च 2021 से किया जा रहा है तथा आज टीकाकरण के अवसर पर जिले में 72 केन्द्रों पर टीकाकरण चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक 5348 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका था तथा टीकाकरण की प्रक्रिया अभी जारी थी।
टीकाकरण दिवस के बारे में जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि कोविड-19 के तीसरे चरण के टीकाकरण के साथ-साथ प्रथम चरण के स्वास्थ्यकर्मियों की दूसरी डॉज का टीकाकरण व फ्रन्ट लाईन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण भी जिले में किया जा रहा है। उन्होने बताया कि टीकाकरण के अवसर पर 5000 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था तथा 12 बजे तक 2100 लाभार्थियों का टीकाकरण हो गया था तथा खबर मिलने तक जिले में 5348 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका था। डॉ. दहिया ने बताया कि आज टीकाकरण दिवस को जिलावासियों ने बडे उत्साह के साथ एक पर्व की तरह मनाया, जिसमें सरकारी अमले के साथ-साथ निजी व स्वय् सेवी संस्थाओं ने भी बढ-चढ कर भाग लिया व वरिष्ट नागरिकों का टीकाकरण कराया।
डॉ. दहिया ने बताया कि टीकाकरण दिवस के अवसर पर जिले में 72 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिनमें से 45 सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों (मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल, उप-जिला नागरिक अस्पताल, ई.एस.आई. अस्पताल, हुड्डा डिस्पैन्सरी के साथ-साथ सभी सी.एच.सी., पी.एच.सी., यू.पी.एच.सी. व सब सैन्टरस् पर) व 21 निजी अस्पतालों (आशिर्वाद अस्पताल, संतोष अस्पताल, केपिटल अस्पताल, गुलाटी अस्पताल, एस.पी. अस्पताल, गाबा अस्पताल, गर्ग ई.एन.टी. अस्पताल, महेन्द्रा अस्पताल, स्वामी विवेकानन्द अस्पताल, गोयल अस्पताल, कपिल अस्पताल, अग्रवाल अस्पताल, दाबडा अस्पताल, कोहली अस्पताल, विशाल अस्पताल, शर्मा अस्पताल, नीयो मैडीकेयर, आई-क्यू अस्पताल, वरयाम सिंह अस्पताल, केयर पार्टनर हार्ट सैन्टर, मग्गो मैटरनीटी अस्पताल) पर व उपायुक्त कार्यालय, पुलिस लाईन जगाधरी, निगम यमुनानगर व कमैटी जगाधरी के साथ-साथ जगाधरी कल्ब, डी.ए.वी. डैन्टल कॉलेज पर भी टीकाकरण किया गया।
सिविल सर्जन ने बताया कि आज टीकाकरण के अवसर पर जिला यमुनानगर में मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में 235 लाभार्थियों को, उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी में 146 को, ई.एस.आई. अस्पताल में 37 को, हुड्डा डिस्पैन्सरी में 234 को, बिलासपुर में 214 को, रादौर में 172 को, प्रताप नगर में 110 को, सढौरा में 149 को, नाहरपुर में 94 को, सरस्वती नगर में 128 को, छछरौली में 131 को, अलाहर में 77 को, खारवन में 57 को, अरनौली में 136 को, कलानौर में 93 को, कोट में 70 को, हेबतपुर में 47 को, बम्भोल में 112 को, साबापुर में 248 को, बुडिया में 102 को मुग्गलवाली में 134 को, रसुलपुर में 106 को, खदरी में 119 को, आजाद नगर में 144 को, मुखर्जीपार्क में 55 को गंगा नगर में 75 को गढी बंजारा में 89 को, जयधर में 100 को, बाक्करवाला में 105 को, तलाकौर में 26 को, कलेसर में 46 को, संधाली में 36 को, धीमों में 50 को, लैदी में 38 को, हाफीजपुर में 111 को चाहरवाला में 27 को, मुसिम्बल में 104 को कलावर में 70 को, धनौरा में 25 को, कपतान माजरी में 55 को, मीरजापुर में 42 को, गांधी नगर में 142 को, हमीदा में 220 को, कैम्प मंे 150 को तथा सरोजनी कालोनी में 199 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही निजी अस्पतालों जैसे आशिर्वाद अस्पताल में 7 को, संतोष अस्पताल में 20 को, गुलाटी अस्पताल में 18 को, गाबा अस्पताल में 06 को, केपिटल अस्पताल में 10 को, शर्मा अस्पताल में 20 को, कोहली अस्पताल में 11 को, स्वामी विवेकानन्द अस्पताल में 14 को व उपायुक्त कार्यालय में 06 को, पुलिस लाईन जगाधरी में 137 को, निगम यमुनानगर मंे 82 को व कमैटी जगाधरी में 55 को, जगाधरी कल्ब में 27 को व डी.ए.वी. डैन्टल कॉलेज में 55 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया तथा अभी भी टीकाकरण केन्द्रों पर किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला यमुनानगर में अबतक कुल 26,804 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 21456 लाभार्थियों को कल तक तथा आज 5348 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है।
सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 की भारतीय वैक्सीन पुरी तरह से सूरक्षित है तथा कोविड जैसी महामारी से लडने के लिये अत्यंत आवश्यक भी है। इस लिये सभी लाभार्थियों से अपील है कि वे समय से कोरोना वैक्सीनेशन का पहला टीका अवश्य लगवायें तथा 28 दिनोंपरान्त दूसरे टीके की डॉज भी अवश्य लगवायें। उन्होने लाभार्थियों से अपील की है कि टीकाकरण (दोनो डॉज लगने) के बाद भी कम से कम 14 दिनों तक सभी कोविड सम्बंधित दिशानिर्देशों का पालन करें। जैसे – मास्क का पूर्ण प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाये रखना, हाथों की साफ सफाई रखना आदि। इसके साथ ही उन्होने बताया कि पूरे देशभर में कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है तथा किसी भी लाभार्थी को टीकाकरण के कारण किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पडा है अतः सभी अपना टीकाकरण अवश्य करायें।