शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 61वें दिन भी रहा जारी
शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 61वें दिन भी रहा जारी
-1800 कर्मचारियों व पीड़ित अध्यापकों ने एक वर्ष की बच्ची सहित दी गिरफ्तारी
यमुनानगर, 14 अगस्त (सच की ध्वनि)- शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन लगातार 61वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति राम स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में चार अध्यापकों मोती राम, सूंदर लाल, करनैल सिंह व कृष्ण कुमार को माला पहनाकर बिठाते हुए की गई। आज किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन ने धरना स्थल पर पहुंच कर बर्खास्त पीटीआई संघर्ष समिति का तन-मन-धन से समर्थन दिया। आज शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अनुसार सभी जिलों में 23 तारीख को रखी गई पीटीआई की लिखित परीक्षा को रद्द करवाने व पीटीआई अध्यापकों की पुनःबहाली के लिए जेल भरो आंदोलन रखा गया। इसी कड़ी में जिला यमुनानगर में भी इस आंदोलन में विभिन्न संगठनों सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, किसान यूनियन, आगाज संगठन, हरियाणा राज्य अध्यापक संघ संबंधित कर्मचारी महासंघ व अन्य सामाजिक संगठनों ने मिलकर जेल भरो आंदोलन के अंतर्गत लगभग 1800 कर्मचारियों ने व पीड़ित अध्यापकों ने अपने परिवार सहित गिरफ्तारियां दी। ताकि इस अड़ियल सरकार को कुछ समझ आ जाए। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, सीटू नेता विनोद त्यागी, गोविंद सिंह भाटिया, प्रदीप सरीन, यशपाल ढांडा, राम नरेश, गुलशन भारद्वाज अग्निशमन विभाग, खेम लाल, गुलाब सिंह राणा, जितेंद्र कांबोज अतिथि अध्यापक संघ, बृजेश प्रताप एडवोकेट, हुकम सिंह, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला प्रधान राकेश धनकड़, जिला सचिव जगपाल, प्रीतम सिंह, महिपाल सोढे, प्रवेश परोचा, राजपाल सांगवान सर्व कर्मचारी संघ, जोत सिंह, राज्य प्रधान जगजीत सिंह, जिला प्रधान कुलवन्त सिंह, संजीव वालिया स्वभिमान संगठन, बलवीर सिंह एडवोकेट सिंह आगाज संगठन, मीनाक्षी, विजय कुमार, परमजीत कौर, गुरचरण सिंह, मदन लाल, सरबती जिला प्रधान आशा वर्कर, राहुल कांबोज, रोशन कांबोज, सुनीता रानी, उषा रानी, परमजीत कौर, शरीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा व अन्य मौजूद रहे।