यमुनानगर

तीन और 35 वर्ष की सीमा पार कर चुके सक्षम युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया

तीन और 35 वर्ष की सीमा पार कर चुके सक्षम युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया

यमुनानगर, 14 अगस्त (सच की ध्वनि)- जिला रोजगार अधिकारी डा. अरूण कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय यमुनानगर में सक्षम युवाओं के लिए जिनकी आयु 35 वर्ष से अधिक या जिनको सक्षम स्कीम में कार्य करते हुए तीन वर्ष हो चुके है, को रोजगार दिलवाने हेतु प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से यशी कंसल्टिंग सर्विसज प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा भाग लिया गया। कम्पनी द्वारा जिला में नगर निगम के अन्र्तगत आने वाले परिवारों की प्रोपर्टी का सर्वे किया जाना है, जिसके लिए सक्षम युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। इस साक्षात्कार में लगभग 205 सक्षम युवाओं ने भाग लिया। इसके लिए चयनित सक्षम युवाओं को कार्य के बदले 15000 रूपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमैन्ट डाईव 35 वर्ष पूरे कर चुके तथा जिन सक्षम युवाओं को तीन वर्ष सक्षम स्कीम में कार्य करते हुए पूरे हो चुके हैं, उनके लिए रोजगार पाने का एक सुनहरी मौका है तथा जिन सक्षम युवाओ का चयन इस प्लेसमैन्ट डाईव में नहीं होता है, उन्हें भविष्य में इस प्रकार की प्लेसमैन्ट डाईव लगा कर रोजगार के अवसर प्रदान किए जायेंगे।

Twitter
04:14