स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अटल मानव सेवा संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अटल मानव सेवा संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर
यमुनानगर, 14 अगस्त (सच की ध्वनि)- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अटल मानव सेवा संस्था बहरामपुर की ओर से देश की स्वतंत्रता में अपनी आहूति देने वाले बलिदानियों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर विजय दहिया ने अपने कर कमलांे से द्वीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर डॉ विजय दहिया ने कोरोना महामारी से सजग रहने के उपाय बताएं और लोगों को हमेशा मास्क पहनने व समाजिक दूरी का पालन करने का आह्वान किया। सभी लोगों को रक्तदान जैसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह राणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर अटल मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि संस्था हर वर्ष दो राष्ट्रीय पर्वांे स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ऐसे समाजिक कार्यक्रम आयोजित करती है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर तथा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मेधावी छात्रों को छात्रवृति प्रदान करती है। इस बार रक्तदान शिविर में लगभग 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके अटल मानव सेवा संस्था के महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि रक्तदान महादान है, थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए निरंतर रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। ललित कुमार ने बताया कि हर वर्ष 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है और क्षेत्र के गरीब लोगों को राशन भी संस्था उपलब्ध कराती है तथा गरीब कन्याओं के विवाह में भी यह संस्था बहुत बढ़-चढ़ कर योगदान देती है। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा डॉ दहिया को कोरोना वॉरियर्स के तौर पर पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतीश चैपाल, नरेश कांबोज, संजय कांबोज, नवीन कैत, संजय रामपुर माजरा, अनिल कैत, अनिल नयागांव, सुनील साबापुर, राकेश सैनी, विनोद कुमार, ग्राम बहरामपुर के सरपंच प्रजेश कुमार व महिला रक्तदाता ममता व रेनू कांबोज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत योगदान दिया।