यमुनानगर

बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जन जाति अत्याचार निवारण स्कीम के अन्तर्गत उपमण्डल स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी की बैठक

सच की ध्वनि(ब्यूरो)यमुनानगर, 26 मार्च(  )- बिलासपुर  के एसडीएम जसपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जन जाति अत्याचार निवारण स्कीम के अन्तर्गत उपमण्डल स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि जिला कल्याण कार्यालय द्वारा 17 लाख 75 हजार रूपए की राशि पीडितों के खाते में डाल दी गई है।
तहसील कल्याण अधिकारी अरि सूदन शर्मा ने बताया कि उपमण्डल में कुल प्राप्त 10 केसों को उपरोक्त एक्ट के अन्तर्गत राहत राशि प्रदान कर दी गई है तथा यह राशि प्रार्थियों के खाते में डाल दी गई है। बैठक में नयाब तहसीलदार अरविंद कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराम गुप्ता, जरनैल सिंह, राज कुमार, गुरमेज ,कमलजीत एवं जगदीश, तहसील कल्याण अधिकारी ईनाम मोहम्मद, मनीष कुमार,चंद्र मोहन आदि मौजूद रहे ।
Twitter
08:47