यमुनानगर

मनीष गर्ग को हिडन कोरोना वारियर्स आवार्ड से किया गया सम्मानित

मनीष गर्ग को हिडन कोरोना वारियर्स आवार्ड से किया गया सम्मानित

यमुनानगर, 14 अगस्त (सच की ध्वनि)- इंस्पायर हयूमिनिटी चेरिटेबल ट्रस्ट(रजि) के प्रबंधक अमित अग्रवाल, ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्नी गोयल ने बताया कि समाजसेवी मनीष गर्ग ने लाॅकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से प्रभावित जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं व सल्म एरिया में रहने वाले लोगों को निशुल्क फेसमास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए थे व समय-समय पर कोरोना वायरस से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवा रहे थे। वे कई संस्थाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से पब्लिक तक पहुंचा रहे थे, जिसके कारण अन्य लोग भी बड़े पैमाने पर सहायता के लिए आगे आए, समाजसेवी मनीष गर्ग द्वारा यह सभी कार्य निस्वार्थ व निशुल्क किए गए, उनके इन सेवाओं को देखते हुए इंस्पायर हयुमिनिटि चेरिटेबल ट्रस्ट यमुनानगर ने मनीष गर्ग छछरौली को हिडन कोरोना वारियर्स आवार्ड से सम्मानित किया है। मनीष गर्ग ने कहा कि उन्हें मिले इस सम्मान से उनका हौंसला बढ़ा है और वह अभी भी बच्चों, महिलाओं व लोगों में फ्री फेस मास्क, निशुल्क सेनीटाइजर का वितरण कर रहे है व उन्हें दो गज की दूरी रखने के बारे में जागरूक कर रहे है और यह कार्य आगे ऐसे ही निशुल्क चलता रहेगा।

Twitter