यमुनानगर

डेरा दयाल गढ़,बुडिया(जगाधरी) में दिनांक,10,नवंबर 2024 ,रविवार को सुबह 10,00 बजे  वार्षिक समागम बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा :संत जैन दास हितकारी

यमुनानगर,(सच की ध्वनि, राज कुमार मैहता)श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट ,रजिस्टर्ड, दयाल गढ़ के चेयरमैन संत जैन दास हितकारी जी की देखरेख में डेरा दयाल गढ़ दरबार साहिब में दिनाक,10, नवंबर 2024दिन रविवार को सुबह 10,00बजे होने वाले समागम बारे एक जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया।।ट्रस्ट के चेयरमैन संत जैन दास हितकारी जी ने” सच की ध्वनि” के संपादक से बात करते हुए बताया कि डेरा दयाल गढ़ में हर वर्ष बहुत ही बड़े स्तर पर वार्षिक समागम मनाया जाता है।। ये समागम श्री 108स्वामी वीर सिंह हितकारी डेरा रंगपुर बुलंदशहर यूपी के पावन आशिर्वाद में मनाया जाएगा इस अवसर पर डेरा सचखंड बल्ला पंजाब के राष्ट्रीय संत श्री 108सतगुरु निरंजन दास जी महाराज जी शिरकत करेंगे मुख्य अतिथि के आसन्न पर विराजमान होंगे।।डेरा कपाल मोचन के श्री 108संत निर्मल दास जी कार्य कर्म के अध्यक्ष पद पर आसीन होंगे।। मुख्य मेहमान संत मंदीप दास जी महाराज राष्ट्रिय उपा अध्यक्ष अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की पावन हजूरी रहेगी।।इनके अलावा स्वामी ज्ञान नाथ जी महाराज डेरा खतौली स्वामी गुरपाल दास जी महाराज डेरा लाडवा संत सतपाल दास चहाड़वाला संत पूर्ण दास जी हाड़तान माजरी संत सौमदास जी डेरा तंदवाली संत अरुण सावरे पिलखनी संत दयाल दास रेत गड़, संत बाबा जसबीर दास जी जलमाना संत सोम दास सैदूपुर संत बाबा राम सिंह जी महाराज झर मड़ी पंजाब संत मैन पाल सिंह जी महाराज छछरौली संत फ़कीर दास कपाल मोचन मुख्य रूप से शामिल होंगे।।इनके अलावा अति वरिष्ठ अतिथि के रूप में श्री गुरूदेव चौधरी जी रिटायर एलआइसी विभाग ध्वजा रोहन करेगे श्री अनिल चौहान जी xen साहब पंचकुला अति वरिष्ठ अतिथि श्री विजयंत नैहरा पंचायत ऑफिसर बिलास पुर श्री कर्म चंद जी ओरंगाबाद श्री सचिन कुमार बाल्टी श्री मेहर चंद जी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट श्री पंकज कुमार जी आयकर विभाग भारत सरकार श्री वीरेन्द्र गुप्ता जी प्रसिद्ध समाज सेवी यमुना नगर श्री दर्शन लाल जी हड़तान माजरी श्री देवी दयाल जी बैंक मैनेजर पंचकुला दीप प्रज्ज्वलित करेगे।। श्री भीम सिंह राठी रादौर शामिल होंगे श्री संजू कुमार जी श्री अंकित कुमार जी मंच संचालन सेवा करेगे।।श्री राजपाल जी गांव चहड़ो भंडारा दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा निभायेगे।। इस मौके पर समूह साध संगत जी को गुरु लंगर परशाद बरताया जाएगा व हजारों की संख्या में संगत समागम में हर वर्ष की भांति पहुँचेगी। डेरा दयाल गढ़ दरबार साहिब हरियाणा की ओर से हार्दिक प्रार्थना की जाती है जी उपरोक्त कार्य कर्म मेंआप सभी परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं जी 🙏🙏जय गुरुदेव जी 🙏🙏प्रेषक, चमन दास प्रचारक डेरा दयाल गढ़ दरबार साहिब हरियाणा

Twitter