यमुनानगर

बिना मास्क मिले लघु सचिवालय के पार्किंग ठेकेदार समेत 15 के काटे चालान

बिना मास्क मिले लघु सचिवालय के पार्किंग ठेकेदार समेत 15 के काटे चालान

यमुनानगर, 18 अगस्त (सच की ध्वनि)- नगर निगम की टीमों ने बिना मास्क मिले दुकानदारों व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की। सीएसआई अनिल नैन की टीम ने लघु सचिवालय रोड पर आशीर्वाद अस्पताल, बीकानेर स्वीट्स, पंचायत भवन के पास रोहित छोले भूटेरे वाला, लघु सचिवालय की पार्किंग के ठेकेदार समेत अन्य के चालान किए। इसी तरह जगाधरी जोन में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज व प्रदीप दहिया की टीम ने जगाधरी बाजार में बिना मास्क मिले सात दुकानदारों के चालान काटकर उनसे 3500 रुपये चालान राशि वसूली।

बिना मास्क मिले दुकानदार का चालान करती नगर निगम की टीम।
बिना मास्क मिले दुकानदार का चालान करती नगर निगम की टीम।
Twitter