यमुनानगर

स्मैक सहित युवक काबू

स्मैक सहित युवक काबू

यमुनानगर, 12 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक आरोपी को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
एंटी नारकोटिक सैल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शुगर मिल गन्ना यार्ड के पास नशे की तस्करी करने की फिराक में घूम रहा है। सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह, एएसआई जसवीर सिंह हैप्पी, रणवीर सिंह, अमित, मनजीत कौर, अमरजीत, पंकज व राजेंद्र सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पवन कुमार पुत्र जंगली कुमार वासी आत्मा पुरी कॉलोनी पुराना हमीदा बताया। मौके पर डयूटी मजिस्ट्रेट कृषि विभाग के अधिकारी निर्मल सैनी को बुलाया गया। उनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम 60 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी पिछले 4 साल से अमिता में किराए के मकान में रह रहा था और प्लाईवुड की फैक्ट्री में मजदूरी करता था, लेकिन उसे नशा तस्करी में मुनाफा अधिक लगा तो उसने मजदूरी छोड़ दी और नशे का काम शुरू कर दिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह हमीदा से ही किसी व्यक्ति से नशीले पदार्थ लेता था और आसपास युवाओं को बेचने का काम करता था।

Twitter
23:18