यमुनानगर

किराए पर ली प्लाईवुड फैक्ट्री का नहीं दिया किराया, पुलिस ने दंपत्ति व उनके बेटे के खिलाफ किया धोखाधड़ी का केस दर्ज

 यमुनानगर, 27 अगस्त (सच की ध्वनि)- शहर के खजूरी रोड स्थित बीएम प्लाईवुड को किराए पर लेने के बाद फैक्ट्री मालिक को उसका किराया नहीं दिया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर आरोपी दंपत्ति व उनके लड़के के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बीएम प्लाईवुड के मालिक संदीप दीवान ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी खजूरी रोड पर प्लाईवुड फैक्ट्री है । 1 जून, 2017 को मधु कॉलोनी निवासी अनीता अग्रवाल उसके पति राजीव अग्रवाल तथा बेटे शुभम अग्रवाल ने उसकी फैक्ट्री को किराए पर लिया था। कुछ माह तक आरोपित फैक्ट्री का किराया उसे समय पर देते रहे मगर उसके बाद आरोपियों ने फैक्ट्री का किराया देना बंद कर दिया। जब उसने इस बारे आरोपितों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। दोबारा पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी । परेशान होकर उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
Twitter