यमुनानगर

किराए पर लिए ट्रक को अन्य व्यक्ति को बेचा 

यमुनानगर, 27 अगस्त (सच की ध्वनि)- गांव कुट्टी पुर निवासी अकरम से किराए पर लिए गए ट्रक को 3 लोगों ने अन्य व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कुटीपुर निवासी अकरम ने बताया कि 26 अगस्त, 2019 को बैंक कॉलोनी निवासी गौरव, शहजाद वाला निवासी जसबीर तथा मधुपुर निवासी फुरकान ने उसके पास से ट्रक 50 हजार रुपये किराए पर लिया था। इस दौरान आरोपियों ने उसकी अनुमति के बिना ट्रक को अन्य व्यक्ति को बेच दिय। जब उसे इस बात की जानकारी मिली तो उसने आरोपितों से बात की मगर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
Twitter
14:29