मैकेनिकल-41 के सदस्यों ने नए यूनियन कार्यालय का किया उदघाटन
मैकेनिकल-41 के सदस्यों ने नए यूनियन कार्यालय का किया उदघाटन
जगाधरी-22 मार्च।हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन(रजि.41) ब्रांच जगाधरी के इकाई प्रधान संजीव कुमार की अध्यक्षता में पब्लिक हैल्थ के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में सब डिवीजन नम्बर-1 पर नए यूनियन कार्यालय का उदघाटन किया गया। यूनियन कार्यालय का उदघाटन करते वक्त सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव गुलशन भारद्वाज, मैकेनिकल-41 के जिला प्रधान सुरेंद्र काला, सचिव प्रेम प्रकाश, पूर्व राज्य नेता नरेंद्र काम्बोज व रणधीर पंजेटा भी उपस्थित रहे। उदघाटन के वक्त कर्मचारियों ने गगनभेदी नारे भी लगाए। इस दौरान संघ नेताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कर्मचारियों के सांगठिनक कार्यों को चलाने के लिए बिना यूनियन कार्यालय के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण से कर्मचारियों ने बहुत बड़ा संघर्ष करके यूनियन कार्यालय को हासिल किया और आने वाले समय मे अपने संगठन को मजबूती देकर कर्मचारियों की माँगो व समस्याओं को लेकर निरन्तर सड़को पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन हरबंस लाल,उपप्रधान सुरेंद्र,सचिव राजन राम,कैशियर रविन्द्र कुमार,सह-सचिव रामलाल,प्रचार सचिव हरकेश,ऑडिटर कुलदीप चंद आदि उपस्थित रहे।