मुस्कान ने पहले सौरभ के खाने में बेहोशी की दवा मिलाई, फिर साहिल को बुलाया गया। दोनों ने मिलकर सौरभ पर चाकू से हमला किया। हत्या के बाद शव को 15 टुकड़ों में काटा गया और सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया गया।
UP: ‘लड़की ही बदतमीज थी हमारी…सौरभ करता था ब्लाइंड लव’, मां ने खोले मुस्कान के राज; पिता ने फांसी की मांग की
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक विवाहित महिला मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने ही पति सौरभ कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े किए गए और ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट की चिनाई कर दी गई। इतना ही नहीं, हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने भी निकल गई, मानो कुछ हुआ ही न हो।
सौरभ, जो लंदन के एक मॉल में नौकरी करते थे, 24 फरवरी को भारत लौटे थे। वे खासतौर पर 25 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन मनाने आए थे। दोनों अवसर धूमधाम से मनाए भी गए। लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद, 4 मार्च की रात को, मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की नृशंस हत्या कर दी। मुस्कान ने पहले सौरभ के खाने में बेहोशी की दवा मिलाई, फिर साहिल को बुलाया गया। दोनों ने मिलकर सौरभ पर चाकू से हमला किया। हत्या के बाद शव को 15 टुकड़ों में काटा गया और सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया गया।
हत्या के बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर साहिल के साथ शिमला की सैर पर निकल पड़ी। जब वह लौटकर आई, तो उसने खुद अपने पिता को इस वारदात की जानकारी दी। मंगलवार को मुस्कान और उसके पिता प्रमोद कुमार ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को सारी सच्चाई बताई। इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और सौरभ के शव को बरामद किया।
इस पूरे मामले में अब मुस्कान के माता-पिता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक मीडिया चैनल से बातचीत में मुस्कान की मां ने कहा, “हम चाहते हैं कि सौरभ के परिवार को न्याय मिले। सौरभ ने मुस्कान के लिए सब कुछ छोड़ दिया था, लेकिन मुस्कान ने उसके साथ धोखा किया।” उन्होंने आगे कहा, “लड़की ही हमारी बदतमीज थी। जब से सौरभ लंदन गया, मुस्कान अलग रेंट पर रह रही थी। दोनों की शादी के बाद से ही संबंध ठीक नहीं थे।”
मुस्कान के पिता ने भी साफ तौर पर कहा कि, “उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। ऐसे इंसान को जीने का हक नहीं है। सौरभ हमेशा मुस्कान का साथ देता था। उसने मुस्कान के लिए अपने मां-बाप तक को छोड़ दिया था, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है।” उन्होंने यह भी बताया कि जब सौरभ लंदन जा रहा था, तो उन्होंने कहा था कि मुस्कान को उनके पास छोड़ दे, लेकिन मुस्कान नहीं मानी क्योंकि वह जानती थी कि मां-बाप उसे गलत कामों से रोकेंगे।
मुस्कान की मां ने यह भी खुलासा किया कि जब मुस्कान का वजन अचानक कम होने लगा, तो उन्हें लगा कि वह सौरभ की याद में दुखी है। लेकिन बाद में पता चला कि साहिल नाम का लड़का उसे नशे की लत में डाल रहा था।
यह घटना न केवल रिश्तों के गिरते मूल्यों को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि जब झूठा प्यार, लालच और मानसिक विचलन किसी इंसान पर हावी हो जाते हैं, तो वह कितनी भयावह हद तक जा सकता है। समाज आज ऐसे मामलों से सबक ले और इस तरह की मानसिकता के खिलाफ सजग रहे—यही इस दर्दनाक कहानी से सीख हो सकती है।