आल इंडिया पँजाब नैशनल बैंक पेंशर्स एन्ड रिटायरीस एसोसिएशन यमुनानगर (करनाल सर्कल-2) के चमन लाल कैन्से सर्कल प्रेजिडेंट व एस पी काम्बोज सर्कल सचिव चुने गए।
आल इंडिया पँजाब नैशनल बैंक पेंशर्स एन्ड रिटायरीस एसोसिएशन यमुनानगर (करनाल सर्कल-2) के चमन लाल कैन्से सर्कल प्रेजिडेंट व एस पी काम्बोज सर्कल सचिव चुने गए।
यमुनाननगर, 3 अप्रैल(सच की ध्वनि, राजकुमार मैहता) -चमन लाल कैन्से प्रेजिडेंट ने बताया कि आल इंडिया पँजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन सर्कल यमुनानगर की एक्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक आज लीड बैंक ऑफिस परिसर जगाधरी में केंद्रीय संगठन सचिव आर क़े वोहरा की अध्यक्षता में हुई। 08 मार्च 2025 को एसोसिएशन ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया था, जिसमें 300 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में अगले तीन वर्ष के लिए चमन लाल कैन्से को तीसरी बार सर्कल प्रेजिडेंट, सुरेश पाल काम्बोज को सर्कल सचिव चुना गया। एसोसिएशन के पैटर्न हरजीत लाम्बा व एल एस श्रेवाल ने नवनियुक्त प्रेज़िडेंट व सचिव को हार पहना कर सम्मानित किया और आशा व्यक्त की कि ये अपनी टीम के साथ मिलकर सौहार्दपूर्ण कार्य करते रहेंगे। सुरेश पाल काम्बोज ने सचिव बनते हीं सभी सदस्यों से अपील की कि संगठन को मज़बूत बनाने के लिए सभी सदस्य एकता बनाये रखें। नये सदस्यों को संगठन क़े साथ जोड़ें। हम एक अप्रैल से हर 15 दिन बाद रिटायर्ड साथियों क़े लिए भिन्न भिन्न शाखाओं में शिविर लगाएंगे ताकि हमारे किसी भी रिटायर्ड साथी को कोई कठिनाई ना हो। फैमिली पेंशर्स को हर प्रकार की सहायता दी जायेगी। एग्जीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग नियमित तौर पर की जायेगी। शीध्र ही 15 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी ताकि सभी समस्याओं का समाधान मैनेजमेंट के साथ त्रेमासिक मीटिंग करके किया जा सके। केंद्रीय संगठन सचिव आर के वोहरा ने सुझाव दिया की अप्रेल का सारा महीना फॅमिली पेंशर्स क़ो साथ जोड़ने के लिए लगाया जाये। घर-घर जा कर फैमिली पेंशर्स क़ो संगठन के साथ जोड़ें। एग्जीक्यूटिव बॉडी ने इस निर्णय क़ो सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इस मौके पर सुशील गुप्ता, नरेंद्र कपूर, के एल सयाल, रमेश चेपा, सत पाल पंवार, चंद्रमणी भाटिया, एम पी कालरा, सत पाल रोहिल्ला, तजिंदर कौर, शशि कांता, ओ एन नागर, अशोक गुलाटी, टी आर वर्मा, एच के घई उपस्थित रहे।