जिला के विकास के लिए मुख्यमन्त्री द्वारा की गई घोषणाओं को विशेष प्राथमिकता पर पूरा करें अधिकारी
यमुनानगर, 25 अगस्त (सच की ध्वनि)- अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला के विकास के लिए मुख्यमन्त्री द्वारा की गई घोषणाओं को विशेष प्राथमिकता पर पूरा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उन घोषणाओं की यथास्थिति के बारे में प्रत्येक मास की 5 तारीख तक जानकारी अवश्य अपडेट करवाएं।

अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर आज जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सी.एम. अनाउंसमैंट के कार्यों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि कार्य समय पर पूरा करने के साथ-साथ प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और निर्माण एजैंसी के साथ-साथ जिम्मेवार अधिकारी से भी जवाब मांगा जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल ने जिला के पूर्ण विकास के लिए वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक कुल 318 घोषणाएं की थी, जिसमें से 175 घोषणाओं के तहत कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 115 घोषणाओं के अनुरूप विकास कार्य प्रगति पर हैं तथा केवल 21 घोषणाएं लम्बित हैं। उन्होंने इन घोषणाओं के अनुरूप विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 7 घोषणाएं ऐसी हैं, जिन पर तकनिकी एवं प्रशासनिक कारणों से कार्य करना सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियन्ता हरिदेव काम्बोज, डीएफओ सुरजभान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।